गोण्डा। जनपद के दसियापुर में प्रदेश संगठन न्यायी (नाई) समाज कल्याण समिति द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2025 को जिला अध्यक्ष गोंडा के अगुवाई में समिति के पदाधिकारी के साथ आकस्मिक मृत्यु से पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया गया | पदाधिकारिओ ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया| तत्पश्चात सभी साथी कार्यालय पर उपस्थित हुए जिसमें समाज के सभी बुद्ध जीवों ने सामाजिक उत्थान,शैक्षणिक व आर्थिक स्थितियों के सुधार पर अपने-अपने विचार रखें| बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रक्षाराम शर्मा जी ने कहा कि समाज के सभी भाई लोग किसी भी कार्य के लिये आपस मे भाई-चारा बनाकर, एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करेंगे तो निश्चित ही हमें सफलता मिलेगी| संयुक्त सचिव गोपीनाथ सेन ने बताया कि जिन साथियो के माता- पिता, दादा- दादी या सगे- संबंधी जिनकी उम्र 70+ है कार्यालय से संपर्क कर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास करे| प्रदेश सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि जो साथी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उनकी आय 50000 से कम है अस्पताल से इस्टीमेट बनवाकर हमें दे हम मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का भरसक प्रयासरत रहेंगे| समिति के मार्गदर्शक शेषराम वर्मा जी ने कहा कि लगातार जन संपर्क कर लोगों से संवाद किया जाय|
उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष रक्षा राम शर्मा, प्रदेश सचिव अनिल ठाकुर, तरबगंज ब्लाक सचिव सूरज शर्मा, तरबगंज ब्लाक अध्यक्ष महादेव ठाकुर , प्रदेश प्रचार मंत्री अंकित ठाकुर , समिति के मार्गदर्शक शेषराम वर्मा, समाज के शुभचिंतक बृजभान ठाकुर व प्रेमनाथ ठाकुर तथा समस्त ग्राम वासी, क्षेत्रवासी व सेन, सविता, नंद समाज के सभी साथी व शुभचिंतकगण सभी साथियों ने समिति के विस्तारीकरण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की आश्वासन दिया भविष्य में हम लोगों का संगठन के मजबूती में मिलजुलकर सहयोग करेंगे|
…. रिपोर्ट- प्रवीन कुमार यादव