Gonda News: गोंडा लखनऊ रोड रेरुवा गांव स्थित धार्मिक स्थल बाबा सिद्ध वीर के स्थान पर मेले का श्रद्धालु पूरा आनंद लिया बाबा सिद्ध वीर के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु गर्मी उमस भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं रहा सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही और बाबा जी के दर्शन करके परिवार के सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए।
हालांकि मेला में राम सुमेर यादव की ओर से पानी टंकी की व्यवस्था कराई गई और भंडारा का आयोजन किया गया।
बाबा सिद्ध वीर के मेला में राम सुनहरी यादों की ओर से मेला क्षेत्र में प्रसाद वितरण किया गया राम सुमेर यादव के द्वारा बाबा सिद्धि वीर की पूजा अर्चना कर भोग अर्पित किया इसके बाद नवीन यादव यादव लाल राम लव फूलचंद्र यादव बालक राम शुभम अमित आदि लोगों ने दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया मेला और मेला में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजू ओझा पूर्व प्रधान विनय कुमार ओझा अर्जुन प्रसाद ओझा प्रधान सत्येन्द्र शुक्ला क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।
… रिपोर्ट- प्रवीन कुमार यादव