Gonda News: गोंडा लखनऊ मार्ग पर स्थित रेरुवा गांव में 10 जुलाई सिद्धि वीर बाबा का मेला लगेगा इसमें जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु उमड़ेंगे जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूरी पर रेरुवा गांव में बरगद के पेड़ के नीचे स्थापित मूर्ति है प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है।
बताया जाता है कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को हजारों वर्ष पूर्व एक ब्रह्मचारी संत चौरासी कोसी परिक्रमा के लिए अपनी टोली लेकर निकले थे रास्ते में इस स्थान को सुनसान देखा तो वह रात्रि विश्राम के लिए इसी बरगद के पेड़ के नीचे ठहर गए सभी संतो ने भंवरी भर्ता बनाकर भोजन किया और सो गए लेकिन टोली के नृत्य करता बाबा सिद्धवीर ध्यान में बैठ गए और उसी में प्राण छोड़ दिए सुबह सभी संतो ने देखा तो आश्चर्य में पड़ गए फिर उनका वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया इसके बाद लोग स्थान बनाकर पूजा पाठ करने लगे और तभी से प्रतिवर्ष यह परंपरा कायम हो गई मेले में सुबह कच्ची भंवरी फुल प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।
स्थानीय लोग राम सुमेर यादव का कहना है कि मेले में सुबह से श्रद्धालु उमड़ेंगे और कच्ची भंवरी और प्रसाद चढ़ाना शुरू कर देते हैं और सभी लोग अपना अरदास लगते हैं।
राम लव यादव का कहना है कि लोगो की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
राम सजन का कहना है कि प्रत्येक रविवार को गांव के लोग प्रसाद जल आदि चढ़ाते हैं।
…… रिपोर्ट- प्रवीन कुमार यादव