Delhi News: दर्शको का दिल दहलाने आ रही है डाइरेक्टर राकेश सिंह मंजरवान की हॉरर वेब सीरीज किस्सा।
डायरेक्टर ने बताया कि अभी आप लोगों ने देखा होगा पर्दे पर और ओटीटी पर हॉरर फिल्मों का बड़ा बोल बाला रहा है, भूलभुलैया 2, कांतारा, 1920 जैसी फिल्में कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुईं, शैतान फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस में काफी पैसा कमाया।
क्या स्टार डेस्क क्रिएशन एंटरटेनमेंट राकेश सिंह की वेब सीरीज किस्सा लोगों के दिलों में अपनी हॉरर कहानी का खौफ बना पायेगी?
तो ये जानने गए हम किस्सा के मीडिया अनाउंसमेंट में जो नोयडा के स्पेक्ट्रम मॉल में हुआ था। वहां उनके साथ थे उनकी फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार रजत मल्होत्रा, संजय राजपाल, रणधीर, रूद्र, यतेंद्र जोहरी और सिंगर ऐ के आर्य जिन्होंने अपना टाइटल सॉन्ग सुनाया जिससे लोग मोहित हो गए. वहां हमे पता लगा की वेब सीरीज के डायरेक्टर राकेश सिंह भी किस्सा में एक अहम् भूमिका निभा रहे हैं।
प्रोजेक्ट की लाइन प्रड्यूसर भारती सिंह भी वहां मौजूद थी।उनसे हमें मालूम हुआ कि यह वेब सीरीज डायरेक्टर राकेश सिंह की पहली होम प्रोडक्शन वेब सीरीज है. डायरेक्टर राकेश सिंह और उनके कलाकारों से पता लग पाया की किस्सा की कहानी सस्पेंस थ्रिलर हॉरर है. जिसमें कॉलेज के कुछ दोस्त घूमने निकलते हैं और वो एक कॉटेज में फंस जाते हैं. उनको बचाने के लिए सभी अपनी जान लगा देते हैं और उन दोस्तों में से एक-एक करके हत्या हो रही है. पुलिस छानबीन कर रही है की खूनी है कौन? बाद में पता लगता है कि एक आत्मा अपना बदला ले रही है. फिल्म के डायरेक्टर ही खुद राइटर हैं।
डायरेक्टर ने आखिर में कहा कि मुझे डर पर जीत हासिल करनी है जो उनके टीज़र को देख कर हमें पता लगता है, देखते हैं कि किस्सा क्या कमाल करती है? और कितना चलती है।