Desk: चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में नहीं जाएगी। भारत की आपत्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है। गौरतलब है कि भारत पहले ही इनकार कर चुका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा। इस पर आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई से जवाब मांगा है। हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से आपत्ति जताई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी मैच शुरू होने से पहले पीओके में ट्रॉफी का दौरा करना चाहता है। भारत की आपत्ति के बाद आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी दौरे की योजना उसकी जिम्मेदारी है। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीसीबी के पीओके में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा करने की घोषणा पर आपत्ति जताई है। शाह ने आईसीसी के समक्ष यह मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। आईसीसी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पहले गुरुवार को पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- यह दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसके बाद यह कई शहरों से होते हुए पीओके के स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई चाहता है कि टीम इंडिया के मैच यूएई या दुबई में हों, हालांकि पीसीबी पहले ही साफ कर चुका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में नहीं करेगा। हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि भारत के मैच किसी तीसरे स्थान पर कराए जाएं और बाकी मैच पाकिस्तान में कराए जाएं। पिछले साल सितंबर में एशिया कप खेला गया था। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना मैच श्रीलंका में खेला। इस बार पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं हो रहा है।