Bijnor News: आज अपना दल (एस) के ज़िला अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी का उनके गांव कल्हेड़ी में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, लोगों डोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
ज़िला अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का मूल उद्देश्य है, जनता की सेवा, न्याय और विकास करना है। हम मानते हैं कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ नहीं सुनी जाएगी, तब तक सच्चा लोकतंत्र संभव नहीं है।
हमारी नीति और विचारधारा
सबका साथ, सबका विकास:
हम हर वर्ग के किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा, दलित, पिछड़ा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार:
हमारी प्राथमिकता है कि हर गांव में अच्छी शिक्षा, सस्ता और सुलभ इलाज, और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोज़गार मिले।
महिलाओं का सम्मान और सशक्तिकरण:
हम महिलाओं को सिर्फ़ आरक्षण नहीं, सम्मानजनक भागीदारी दिलाने के पक्षधर हैं।
गांव से लेकर राजधानी तक आपकी आवाज़:
पंचायत से लेकर विधान सभा और संसद तक, हम आपकी समस्याओं को पूरी ताकत से उठाते हैं।
हमारी ज़िम्मेदारी है आपकी बात हर द्वार तक ले जाना
आप सभी के सुझाव, समस्याएं और अपेक्षाएं हमारे लिए मार्गदर्शक हैं।
मैं यहां सिर्फ भाषण देने नहीं आया हूँ, बल्कि आपकी बातें सुनने और समाधान का रास्ता तलाशने आया हूँ।
इसलिए हम लगातार गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई गरीब, किसान, युवा या महिला अपनी समस्या अकेले न झेले।
आपका साथ, हमारा संकल्प
भाइयों और बहनों,
आपका साथ ही हमारी ताकत है। पार्टी की नीतियां तभी सफल होंगी जब आप उसे अपनाएंगे और अपने गांव-समाज के विकास में भागीदारी निभाएंगे।
इस कार्यक्रम में अपना दल (एस) के जिला कोषाध्यक्ष वकील अहमद, राहुल शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शैलेन्द्र चौधरी के नेतृत्व की सराहना की और संगठन को और मज़बूत बनाने का संकल्प लिया।
… रिपोर्ट- साकिब जैदी