Banda News: जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ का दंश झेल रहे बबेरू विधानसभा के इटर्रा गांव वासियो की मदद के लिए विधायक ने बढ़ाया हाथ।बबेरूविधानसभा से सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव कमासिन ब्लाक अंतर्गत इटर्रा गांव पहुँचकर बाढ़ के हालात जाना साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री किट वितरित किये।
वही विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि मेरे द्वारा आटा अरहर की दाल सरसो का तेल नमक सोयाबीन की बरी मसाला आलू आदि सामग्री की किट वितरित की गई ।
बाढ़ पीड़ितों में शिवदुलारी उदयराज शिवबली यादव चुनकी बेवा सुनीता देवी राजरानी तिजिया ननकवा दशरथ बर्मा सिद्धगोपाल बर्मा राजकुमार बर्मा सोनू बर्मा आदि लोगों को किट दी गई है इस दौरान शिवबरन यादव के के महंत पुत्तन सिंह अखिलेश पाल उदयवीर यादव विजयकरण श्रीवास अभिषेक बर्मा राममिलन यादव पत्तू यादव ओमप्रकाश यादव उमेश निषाद रामबाबु गुप्ता सुरेश यादव चंद्रपाल यादव सुनील यादव भगवानदीन आदि मौजूद रहे।
… रिपोर्ट- सुभाषचंद्र शर्मा