Unnao News: जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव द्वारा कैरियर काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन आरकेडी इंटर कॉलेज भुम्भुवार, सिकंदरपुर कर्ण में किया गया, जिसमें लगभग 203 छात्र/छात्राओं ने सेवायोजन विभाग के द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम जिला सेवायोजन कार्यालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन्नाव के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ,सहायक सेवायोजन अधिकारी आस्था सिन्हा, मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना प्रवक्ता अनुपम सिंह,डॉ. विनय तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर डी.एस.एन.पी.जी कॉलेज उन्नाव,डॉ. अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर डी.एस.एन.पी.जी कॉलेज उन्नाव ने बताया है कि सही समय पर अपने करियर का चुनाव करके उसको सही दिशा में देने के लिए आप लोग अपने अभिभावकों की क्षमता के अनुसार कैरियर को चुनना चाहिए सफलता के लिए संसाधन नहीं बल्कि योग्यता होनी आवश्यक है प्रदेश में बेरोजगार लोगों की संख्या बहुत अधिक है ऐसे सही समय पर सही चुनाव करके इस बेरोजगारी से दूर हो सकते हैं , परीक्षा में कोर्सों के जिले स्तर पर जो कोचिंग दी जा रही जो भी निशुल्क कोचिंग का लाभ लेना के लिए कोचिंग में रजिस्ट्रेशन और मार्गदर्शन के लिए योजना में वह किसी भी समय जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर किसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं,स्टुडेंस को इंटरमीडिएट के बाद के बच्चों के लिए एनडीए सीडीएस पुलिस रेलवे बैंक सेवा आज की तैयारी के लिए परीक्षा के विभिन्न चरणों को चरणों को समझाया और कैसे तैयारी करें सही समय पर सही डिसीजन लेकर भविष्य को भविष्य को सफल व सुरक्षित बना सकते हैं। प्राचार्य इंद्रपाल सरोज के द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया की जो भी बच्चे भविष्य में तैयारी करेंगे उनका पूर्ण सहयोग करेगा ,उनको निशुल्क कोचिंग करियर काउंसलिंग समय-समय पर उपलब्ध रहेगी।।Sewamitra.up.gov.in पर सर्च करें। पंजीयन तीन वर्ष के लिए मान्य होता है,मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना उन्नाव में आप प्रतियोगी परीक्षाओं में कोर्सों के जिले स्तर पर जो कोचिंग दी जा रही जो भी नि:शुल्क कोचिंग का लाभ लेना के लिए कोचिंग में रजिस्ट्रेशन और मार्गदर्शन के लिए योजना में वह किसी भी समय जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर किसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं,विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव से सम्पर्क कर सकते है।इस अवसर पर कोर्स कोऑर्डिनेटर पीयूष श्रीवास्तव से जनकारी कर सकते हैं। सेवायोजन कार्यालय से रमेश कुमार कुरील, एवं श्रीकान्त ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।











