Lakhimpur Kheri: प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और प्रशासन की तत्परता का उदाहरण शनिवार को तहसील मितौली के ग्राम औरंगाबाद में देखने को मिला। मोहल्ला कटरा कुआं निवासी छोटे राठौर नामक गरीब व्यक्ति की दीन-हीन स्थिति की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
डीएम के निर्देश पर एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व टीम (राजस्व निरीक्षक और लेखपाल) मौके पर पहुंची और परिवार को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई। टीम ने 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल के साथ सब्जी, आलू, दाल, नमक, तेल जैसी आवश्यक वस्तुएं परिवार को प्रदान कीं।
जानकारी के अनुसार आधार कार्ड न बनने के कारण यह परिवार अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित था। इस पर एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि परिवार के आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर लिए गए हैं और आधार कार्ड एवं राशनकार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि परिवार को आगे से सभी योजनाओं का लाभ नियमित रूप से मिल सके।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी परिवार भूखा या बेसहारा न रहे। जरूरतमंदों को तत्काल सहायता पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
… रिपोर्ट- हरिओम सिंह