Kanpur News: गुजैनी थाने में बुधवार को एक दिन की थानेदार बनी इंटर की छात्रा मृदुल सचान एक्शन में दिखाई दी आज थाना गुजैनी में महिला संबंधित तीन फरियादियों की सुनवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया बोली जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ आरोपियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी केडीएमए स्कूल की छात्रा मृदुल सचान को एक दिन का थानेदार बनाया गया थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने थाने का निरीक्षण बाखूबी से कराया छात्रा मृदुल सचान को चार्ज दिया उन्होंने पीड़ितों की सुनवाई की इस दौरान गुजैनी निवासी महिला का ऑटो में जाते वक्त सामान छूट गया था जिसकी शिकायत करने महिला गुजैनी थाने पहुंची वही दूसरा मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद को भी संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिखित आदेश दिए वही एक आपसी लड़ाई झगड़े के मामले को भी संज्ञान में लेते हुए नई थानेदार ने उनकी सुनवाई कर कार्रवाई का आश्वासन दिया इस दौरान मिशन शक्ति केंद्र के कानपुर केडीयमए स्कूल की कई छात्राएं भी शामिल रही सभी को महिला हेल्प और मुख्य बिंदुओं जैसे बंदीग्रह मलखाना लेखाकार कार्यालय की जानकारी दी गई मृदुल सचान के पिता बिजनेसमैन है मां निजी स्कूल में शिक्षक पद पर है इस दौरान थाने में मौजूद रहे सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव उपनिरीक्षक शैलेंद्र पांडे चौकी प्रभारी मर्दनपुर मोहित सिंह उपनिरीक्षक महिला सूर्या यादव कांस्टेबल सपना रचना वर्षा हेड कांस्टेबल सुदीप सिंह कांस्टेबल अनुराग सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।