Unnao News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक फतेहपुर 84 अंतर्गत ग्राम बमबरिया मऊ मे आस-पास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ग्राम पिपरिया खेड़ा ,ग्राम दुर्गापुर ,खैरागड़ा आदि के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए टीम शरीफ खान बांगरमऊ द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया।
इस बाढ़ राहत शिविर में बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए। कैंप में उपस्थित मरीज़ों को तत्काल चिकित्सकीय जांच और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर लखनऊ से आए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीपी मिश्रा (एमबीबीएस, एमडी) एवं डॉ. मोनिशा खरे (एमबीबीएस, गायनेकोलॉजी) के साथ अन्य डॉक्टरों की टीम ने मरीज़ों की स्वास्थ्य जांच की। टीम द्वारा मरीज़ों को आवश्यक परामर्श, खून की जांच के लिए ब्लड सैंपल एवं दवाइयाँ भी नि:शुल्क वितरित की गईं।
इस अवसर पर शरीफ़ ख़ान ने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यह पहल केवल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित लोगों के जीवन में भरोसा और राहत पहुँचाना भी है। हमारा संकल्प है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुँचाई जाए और कोई भी व्यक्ति असहाय महसूस न करे।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी ऐसे राहत कार्यों का आयोजन कर पीड़ितों की सेवा की जाएगी।
स्थानीय जनता ने की पहल की सराहना।
मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों ने हिस्सा लिया। स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि बाढ़ की कठिन परिस्थितियों में यह चिकित्सा सेवा उनके लिए जीवन रक्षक साबित हुई है।
समाजवादी पार्टी की संवेदनशीलता का परिचय।
यह राहत कैंप न केवल समाजवादी पार्टी की संवेदनशीलता और जनता के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है।
निरंतर सेवा का वादा।
शरीफ़ ख़ान ने विश्वास दिलाया कि समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए वे निरंतर तत्पर रहेंगे। बाढ़ जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे।