Unnao News: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जूम के माध्यम सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वैठक की। निर्देशित कर जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत की व्यापक थीम के साथ जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। यह थींम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने पर आधारित है। इसमें आर्थिक विकास सामाजिक प्रगति सांस्कृतिक समृद्धि सुशासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा स्वास्थ्य सेवा खेल आधारभूत संरचना ग्रामीण विकास कृषि डिजिटल परिवर्तन नवाचार और उद्यमिता में तेज प्रगति लाई जाएगी। अपरजिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड़ ने सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को भली-भांति अवगत कराया। बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा 17 18 सिंतम्बर व 1 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं की एनसीडी स्क्रीनिंग की जाएगी टीवी रोगियों की पहचान कर उपचार एवं जांच शिविर आयोजित किये जाएंगे। महिलाओं की स्क्रीनिंग एवं बच्चों का टीकाकरण बी एस एन डी सत्रों पर किया जाएगा, खेल विभाग द्वारा माननीय विधायक खेल स्पर्धा एवं माननीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता कराई जाएगी। आयुर्वेद विभाग द्वारा 17 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज,अचलगंज में किया जाएगा। आयुर्वेद चिकित्सालयों में में आयुष आपके द्वार शिविर का आयोजन होगा जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर प्रतिदिन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। पोषण माह एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण अभियान किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़े के अवसर पर विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। माध्यमिक विद्यालयों में जूनियर एवं सीनियर वर्ग सामान्य वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय पेंटिंग्स का चयन कर उन्हें एक निर्धारित धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। युवा कल्याण विभाग द्वारा एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली जाएगी युवक मंगल देव महिला मंगल दलों के माध्यम से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा, नशा मुक्त युवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ उत्सव की थीम पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी कचरा वाले चुनौती पूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलेगा। सफाई कार्य मे लगे सफाई कर्मियों व श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर कल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार नगर विकास विभाग द्वारा प्रत्येक वार्ड में बेहतर साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित समय से तैयारी कर लें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो कार्यक्रमों का शासन के निर्देश के अनुसार भव्य आयोजन कराएं।