Unnao News: उपायुक्त उद्योग अधिकारी करूणा राय ने बताया है कि समाधान समिति द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाधान समिति से आए हुए विशिष्ट विशेषज्ञ डॉ. अमित सिन्हा, रणवीर चैहान और प्रखर मिश्रा (कोऑर्डिनेटर) उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम के संचालन एवं समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वीरेंद्र स्वरूप ग्रुप औफ एन्स्टिट्यूशन के छात्रों को उपयोगी जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया उक्त कार्यक्रम मे वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज के निदेशक डॉ अजय कुमार गौर, डॉ आशुतोष मिश्रा एवं रजिस्ट्रार डॉ देशराज साहू भी उपस्थित रहे।
उद्योग विभाग से जीएम, डीआईसी करुणा राय, सहायक आयुक्त रियाजुद्दीन, जिला प्रबंधक (रैंप) पीसी वर्मा, सीएम युवा आलोक प्रभाकर और अदिति निगम डेटा ऑपरेटर हरिनाम सिंह की उपस्थिति रही। उन्होंने प्रतिभागियों को उद्योग से संबंधित विभिन्न योजनाओं और संसाधनों की जानकारी दी। प्रथम सत्र में लगभग 150 से 200 वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज, उन्नाव के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें उन्हें उद्यमिता, व्यवसाय विकास और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र में जिला के अग्रिनी जिला प्रबंधक आर के गौतम, विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक , बैंक प्रबंधक गण और 4 लाभार्थियों ने भाग लिया। इस सत्र में लाभार्थियों को बैंकों द्वारा चेक वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर समाधान समिति, उद्योग विभाग और बैंकिंग क्षेत्र के बीच समन्वय की एक सशक्त मिसाल देखने को मिली, जिससे प्रतिभागियों को न केवल ज्ञान प्राप्त हुआ, बल्कि उन्हें प्रत्यक्ष लाभ भी मिला। यह कार्यक्रम युवाओं और उद्यमियों के लिए एक प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ और भविष्य में इस प्रकार के और अधिक कार्यक्रमों की आशा की जाती है।