Unnao News: जिला कृषि अधिकारी उन्नाव द्वारा सफीपुर क्षेत्र में उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों पर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड वितरण रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर कैश मेमो आदि की बाबा बर्फानी चकलवंशी , कुशवाहा कृषि सेवा केंद्र, गौड़ कृषि सेवा केंद्र ,की जांच की गई जांच के दौरान गोपाल खाद भंडार सफीपुर गौड़ खाद भंडार सफीपुर किसान सहकारी क्रय विक्रय समिति सफीपुर, द्विवेदी खाद भंडार का प्रतिष्ठान बिना सूचना के बंद होने के कारण सभी को कारण बताओ नोटिस निर्गत की गई।
साथ ही जिला कृषि अधिकारी उन्नाव द्वारा समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया समस्त उर्वरक नियमानुसार उर्वरक की बिक्री करें दुकान पर रेट बोर्ड स्टॉक बोर्ड कैश मेमो वितरण रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाए व संस्तुत मात्रा का बैनर अपने प्रतिष्ठान पर लगवाए।दुकान कदापि न बंद करे, तथा उर्वरक का वितरण निर्धारित मूल्य पर ही कृषकों को करे। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवगत कराना है कि सिंकदरपुर करण ब्लॉक की सहकारी समित सैदपुर ,बहुराज मऊ लखापुर ,बेथर ,कोलुहगड़ा पंसारी मियागंज ब्लॉक में तियर ,औरास ब्लॉक की बछौली, और मवई सीमाउ झाबरा ,रामपुर टिकरी समदसफीपुर ब्लॉक की अतहा देवगांव नौबतपुर, F84 की जाजमऊ बाबुरिहा फ़रदापुर , राजेपुर, गंजमुरादाबाद की दशगावा ,खंभाहुली अटवा बैक, बल्लापुर ,माड़ापुर ,नेवल साईंपुर सगोड़ा, पीड़ना आदि में कल यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा जो कृषक लेना चाहते है अपने आधार की छायाप्रति व इंतखाब की छायाप्रति लेकर अवश्य जाएं जनपद के किसी भी कृषक बंधु को उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु कंट्रोल रूम नंबर 783982173, 9214848105 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।