Unnao News: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में स्थित अतर धनी गांव में गंगा एक्सप्रेस के नाम पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। गांव से निकाली जा रही मिट्टी को लखनऊ-बांगरमऊ राजमार्ग पर डाला जा रहा है। इस मिट्टी से स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वाहनों के गुजरने से मिट्टी हवा में उड़ रही है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी मोटरसाइकिल चालकों को हो रही है। धूल के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिना किसी नियंत्रण के मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।