Unnao News: जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में बैंकों की विशेष ऋण जमा अनुपात में प्रगति के सम्बंध में वैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सीएम युवा विकास अभियान, माटी कला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगर योजना,SHG बैंक लिंकेज में प्रगति समीक्षा, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को सीडी रेशियो में सुधार करने के लिए अभियान चलाकर कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्थिति में बैंकों का सीडी रेशियो कम ना हो। लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्वयं इसकी समय समय पर समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने सीएम युवा विकास अभियान की समीक्षा कर कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं कितने डिस्पर्स किए गए कितनी लंबित हैं कितने पात्र लाभार्थियों को ऋण दिया गया समीक्षा किया। निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को प्राथमिकता से लिया जाए जितने आवेदन प्राप्त हो रहे हैं बैंकर्स गंभीरता के साथ उन पर विचार कर युवाओं को आवेदनों की स्वीकृति दें कोई भी प्रार्थना पत्र ज्यादा दिनों तक लंबित न रहे। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना माटी कला बोर्ड योजना के प्राप्त आवेदनो की जानकारी लेकर सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए सरकर की किसी भी योजना में जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनका प्राथमिकता से विचार कर उन पर स्वीकृति दें, लंबित न रखा जाए यह विशेष ध्यान दें। निर्देशित करते हुए कहा कि जो कृषक किसान क्रेडिट कार्ड धारक हैं उनका फसल बीमा भी कराएं ।
वैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज डीसी एनआरएलएम उपायुक्त उद्दोग एलडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी और बैंकर्स मौजूद रहे।