Unnao News: औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने शहर के आवास विकास कालोनी में उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता बैठक की जिसमें औषधि निरीक्षक ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को जिले पर वृहद स्तर पर चलाएं जाने के निर्देश दवा विक्रेताओं को दिये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दवा विक्रेता जागरूकता संबंधित पंपलेट अपने आसपास आम जन मानस को बांटे और उसे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक करें हमें अपने जिले और प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है ये संकल्प लेकर काम करना है।
इस दौरान दवा विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने कहा कि नशा मुक्त भारत इस मुहिम को संगठन द्वारा जिले स्तर पर चलाकर आगे बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान जनपद के औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने सभी दवा दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में युवा नशे की गति में आगे बढ़ रहा है जिसे हमें रोकना है दवा दुकानदार समाज की एक मजबूत कड़ी है जो समाज में जागरूकता फैलाने और दवाओं के सेवन उनके सदुपयोग और उनके दुरुपयोग के विषय में समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करता रहता है। कार्यक्रम में आधा सैकड़ा की संख्या में दवा दुकानदार उपस्थित रहे।
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई, महामंत्री रिषभ पांडे, शिवम द्रिवेदी, अनुराग यादव, प्रबल अवस्थी,शरद तिवारी, विवेक, आनंद, अभिलाष शर्मा, अभिषेक पाल, अरूण दीक्षित,जय सिंह, प्रिंस पांडे, आकाश, सूरज, प्रियांशु , सहित संरक्षक बालेन्द्र पांडे उपस्थित रहे।