Unnao News: गुजरात और पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की शानदार जीत के बाद पूरे देशभर में खुशी की लहर है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। इस उत्सव का नेतृत्व पार्टी के स्थानीय नेता कुलदीप यादव ने किया।
जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौराहों पर इकट्ठा हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ विजय का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर आप नेता कुलदीप यादव ने कहा, “गुजरात और पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत देश की राजनीति में बदलाव का संकेत है। जनता अब ईमानदार और विकासशील राजनीति की ओर अग्रसर हो रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह जीत पार्टी के लिए सिर्फ एक चुनावी उपलब्धि नहीं, बल्कि जनविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ जनसेवा में जुटे रहें।
कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं और समर्थकों ने भी इस जीत को “नई राजनीति की शुरुआत” करार दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता,आप नेता पंकज सेठ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव,यूथ विंग जिलाध्यक्ष दीपू कुमार,नगर अध्यक्ष मान सिंह, यूथ विंग जिला महासचिव भानू प्रकाश,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार, भोला अनूप कुमार शैलेंद्र कुमार गौरव सिंह पंकज गौतम कुलदीप वर्मा अरुण कुमार विजय पाल सुशील रावत श्रवण कुमार संदीप सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।