Unnao News: तहसील में एसडीएम शुभम यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में संडीला रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसका जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है लगभग 23 वर्ष पहले पुलिस ने मुठभेड़ दिखाकर जेल भेज दिया था जिसके बाद मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट जांच की मांग की थी। जांच में आरोप फर्जी निकलने पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। बताया की पुलिस आए दिन हिस्ट्रीशीटर बताकर फोटो खिंचाने के लिए थाने बुलाती है। युवक ने कार्यवाही की मांग की है। इसी क्रम में बांगरमऊ नगर के मोहल्ला भटपुरी निवासिनी शबनम खान प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया क्यों उसके भूमि धरी नंबर पर पड़ोसी काश्तकारों में कब्जा कर लिया है।
इसी क्रम में ग्राम गुलहरिया निवासी खुशीराम,देवीचरण,रामबाबू,रमेश आदि ने सामूहिक रूप से पत्र देकर कहा है कि गांव की बाजार जमीन पर कुछ व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है यह जमीन यह जमीन भीमराव अम्बेडकर के नाम से प्रस्ताव कर आवंटित किए जाने की मांग की है। इसी क्रम में बेहटा मुजावर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया की एक मई को लगभग पांच व्यक्ति पहुंच गए और शराब पीने के लिए पानी मांगने लगे। जब उसने मना किया तो कुछ देर बाद सभी महिला के घर में घुस आए और उससे छेड़छाड़ करने लगे। शोर सुनकर बचाने दौड़े चचेरे ससुर को सभी ने मिलकर पीट दिया। बताया कि जब वह थाने में तहरीर लेकर गई तो उसे वापस भेज दिया। महिला ने चचेरे ससुर का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। समाधान दिवस में पहुंचे 83 शिकायती पत्रों में से 12 का मौके पर निस्तारण कर शेष संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए।
… रिपोर्ट- सैय्यद जाफर हसन