Unnao News: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव में सेवायोजन विभाग के द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन्नाव के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य मधु यादव एवं जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा के निदेशन मे मोटिवेशनल स्पीकर एवं शिक्षक अनुपम सिंह ने बताया है कि सही समय पर अपने करियर का चुनाव करके उसको सही दिशा में देने के लिए आप लोग अपने अभिभावकों की क्षमता के अनुसार कैरियर को चुनना चाहिए सफलता के लिए संसाधन नहीं बल्कि योग्यता होनी आवश्यक है प्रदेश में बेरोजगार लोगों की संख्या बहुत अधिक है ऐसे सही समय पर सही चुनाव करके इस बेरोजगारी से दूर हो सकते हैं,परीक्षा में कोर्सों के जिले स्तर पर जो कोचिंग दी जा रही जो भी निशुल्क कोचिंग का लाभ लेना के लिए कोचिंग में रजिस्ट्रेशन जो भी छात्र/छात्राओं को यह जानकारी दिया पीयूष श्रीवास्तव कोर्स कॉर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन्नाव इस फ्री कोचिंग योजना / मुफ्त कोचिंग योजना का लाभ पाना चाहते है, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन्नाव ,सत्र 2025-26 हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
https://forms.gle/oh6zzB1ag62FUEsb6
कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन गूगल फॉर्म भर कर जमा कर दे ,/ऑफलाइन आवेदन भी भर कर, उसके साथ जमा करें। स्काउट भवन (डाइट )उन्नाव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव मे अभ्युदय योजना के सेंटर उन्नाव से और मार्गदर्शन के लिए योजना में वह किसी भी समय जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर किसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, स्टुडेंस को इंटरमीडिएट के बाद के बच्चों के लिए एनडीए, सीडीएस, नीट,पुलिस,रेलवे,बैंक सेवा,एसएससी,यूपीएससी आदि की तैयारी के लिए परीक्षा के विभिन्न चरणों को चरणों को समझाया और कैसे तैयारी करें सही समय पर सही डिसीजन लेकर भविष्य को भविष्य को सफल व सुरक्षित बना सकते हैं। प्राचार्य मधु यादव के द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया की जो भी बच्चे भविष्य में तैयारी करेंगे उनका पूर्ण सहयोग करेगा,जिला समाज कल्याण विभाग उन्नाव वरिष्ठ सहायक विक्रम सिंह एवं दीपांशु से जानकारी कर सकते हैं। उनको निशुल्क कोचिंग करियर काउंसलिंग समय-समय पर उपलब्ध रहेगी।