Unnao News: शहर के मोहल्ला लोकनगर में स्थित किसान भवन सभागार में आज साहित्यकार और शिक्षाविद स्वर्गीय दिनेश उन्नावी जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, सभागार में उपस्थित जनसमूह ने स्वर्गीय दिनेश उन्नावी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सभागार में उपस्थित अध्यापक गण, अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारीगण, कवि, पत्रकारों सहित आम जनमानस और स्वजनों ने बड़ी तादाद में उपस्थित होकर। साहित्यकार दिनेश उन्नावी को याद कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़े संस्मरणों को सुनाया। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से उन्हें याद कर उनके विचारों को जीवन में उतारने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, समाज में दिए गए उनके योगदान को चिरकाल तक जीवित रखने की बात एक स्वर में कहीं, तत्पश्चात दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से अपने श्रीचरणों में पुण्यात्मा को स्थान देने की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि सभा को समाप्त किया।
श्रद्धांजलि सभा में मुकेश यादव (प्रबंधक चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय), कृष्णपाल सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख), अजब सिंह (प्रधानाचार्य), शिवसिंह(सीनियर पीसीएस), कवि उमाशंकर निशंक,फ्लाइट लेफ्टिनेंट रामस्वरूप यादव, राजेश कुमार(शिक्षक), गोविंद यादव सहित अधिवक्ता और अध्यापक गणों में बलवंत सिंह,सुरेश यादव, रामप्रकाश यादव, मुनेश्वर सिंह, अश्वनी कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,राजू, राजेन्द्र, बच्चूलाल,सतीश, उदयभान, रमेशचंद्र, अनुपम सिंह, रमेश यादव,प्रमिलेश कुमार,हनुमंत प्रसाद, चंद्रभूषण, रघुनंदन,अशोक यादव योगेन्द्र यादव ‘युग’ आदि लोग उपस्थित रहे।