Unnao News: पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग/ जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की गयी।
बैठक में मंत्री द्वारा जनपद के ऐतिहासिक, धार्मिक व भौगौलिक स्थिति की जानकारी लेने के साथ- साथ जनपद की स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत सप्लाई, सड़क, जल जीवन मिशन, खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राजस्व कार्य, सुरक्षा, पशुपालन, डेयरी आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री की प्राथमिकता के विषयों बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर सुरक्षा, साफ गाँव-साफ शहर, अविरल नदियाँ- निर्मल नदियाँ आदि का जिक्र करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण इन विषयों में रुचि लेकर कार्य करें। इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के दौरान समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, थानों, विकासखंडों, तहसीलों, ग्राम पंचायतों, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में साफ-सफ़ाई व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के कार्यक्रम संचालित किए जाएं।आम आदमी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाए। सभी विकासखंडों में पं० दीन दयाल उपाध्याय के नाम से पशु मेला आयोजित कराए जाएं। जिलाधिकारी खुद विद्यालयों को गोद लेकर उन्हें आदर्श बनाने का कार्य करें। अध्यापक गण समय से विद्यालयों में ड्यूटी करें और सभी विद्यालयों में चरित्र निर्माण का पाठ पढाया जाए। राजस्व कार्यों को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी से कहा कि वरासत, पैमाइश, नामांतरण, भूमि उपयोगिता, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि कार्य जनपद में समयांतर्गत पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाएं। एसपी सुरक्षा से जुड़ें मामलों पर ध्यान दें। गाँव में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। बैंकिंग सिस्टम को ठीक किया जाए ताकि रोजगारपरक योजनाओं का लाभ लेने लेने बाधा उत्पन्न न हो, मुर्गी पालन, बकरी पालन व पशुपालन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभांवित करें। महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाएं।
बैठक के दौरान सांसद साक्षी महाराज, एम०एल०सी० रामचन्द्र प्रधान, विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, बृजेश रावत, बम्बालाल दिवाकर, श्रीकान्त कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।