Unnao News: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा विकास कार्यो का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण,सीएम डैशबोर्ड, एवं शासन के विकास कार्यो की प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में सीडीओ द्वारा सीएम डैशबोर्ड एवं शासन के विकास कार्यो की प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोलर लाईट, एमओयू माॅनीटरिंग, खराब ट्राॅन्सफार्मरों का बदला जाना, दैनिक विद्युत आपूर्ति, बीज डीबीटी, 102, 108 एम्बुलेंस, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता एवं निगरानी, चिकित्सा सुविधाएं एवं आयुषमान कार्ड, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, शौचालय निर्माण, सामाजिक वनीकरण, आपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण, विद्यालय निरीक्षण, मिड-डे-मील, निराश्रित गौवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य सम्पदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी।
समीक्षा के दौरान विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रमों की मुख्यमंत्री के स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। इसलिए सभी विभाग अपने-अपने विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति में सुधार लाएं अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने विद्युत विभाग की रैंक खराब तथा अन्य विभागों की रैंक को अच्छा बताते हुए कहा कि जिन विभागों की रैंके अच्छी है वे अपनी रैंक को मेन्टेन रखें तथा जिनकी रैंक खराब है वे प्रयास कर अपनी रैंक को सुधारें। उन्होने वात्सल्य योजना की स्थिति सुधारने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह भी कहा कि बेटी बचाओ -बेटी पढाओ अभियान की तर्ज पर लड़कों को भी संवेदनशील बनाए जाने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 नीलम सिंह, अधिशासी अभियन्ता हरदयाल अहिरवार, उप निदेश कृषि डा0 मुकुल तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।