अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था पाली मारवाड़ के तत्वाधान में आयोजक समस्त सीरवी समाज गुड़ालास ,बाली द्वारा 22 वा जिला स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें कुल 295 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त समस्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार उपनिदेशक आयकर विभाग उदयपुर, श्री प्रेम सिंह चीफ इंजीनियर (जोधपुर जॉन)डिस्कॉम जोधपुर, श्री रमेश कुमार पुनाड़िया एसडीएम डेगाना, श्री पूनाराम चोयल कीरवा प्रबंध निदेशक को ऑपरेटिव बैंक पाली, समारोह के अध्यक्ष श्री अमित कुमार भोलाराम परमार बिजोवा,श्री नेमीचंद भीमलिया,श्री कालूराम दुदवड, श्रीजगाराम नाडोल मौजूद रहे।
संस्था के अध्यक्ष पुखराज वरपा नारलाई ने संस्था की समस्त गतिविधियों से अवगत कराने के साथ-साथ आयोजक समस्त सीरवी समाज गुड़ालास का एवं पधारे हुए मुख्य अतिथियों का बहुमान व आभार प्रकट किया इस कार्यक्रम में मंच संचालन लकमाराम चौधरी बड़ोद ने बड़े ही ओजस्वी एवं सुव्यवस्थित ढंग से प्रतिभाओ को सम्मानित करवाया।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष राजाराम बाली, सचिव हरिकृष्ण परमार जवाली, संरक्षक उम्मेदराम बुसी, जगाराम बाली, राजाराम डीगाई, दलाराम आरआई, पोमारम आरआई, हेमंत रानी, मांगीलाल देवली पाबूजी, नेनारामकाग बाली, ताराराम माताजी वाड़ा, जसाराम रमणीया, पुखराज गहलोत बाली, गोपाराम पवार,पूर्व प्रधान फुआराम राठौड़, पुनीत सीरवी पंचायत समिति देसूरी, सीरवी समाज गुड़ालास के सभी प्रवासी बंधु और प्रतिभाओं के साथ संपूर्ण जिले से पधारे अभिभावक एवं बाली सौतेला की समस्त पंच उपस्थित रहे।
इस मौके पर विनोद ने प्रत्येक ग्राम स्तर पर शिक्षाकोष बनाने की बात कही जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पढ़ाई से वंचित नहीं रहे, चीफ इंजीनियर प्रेम सिंह ने समस्त सीरवी समाज गुड़ालास को बधाई तथा संस्था को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभाओं को कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है का मंत्र दिया। रमेश ने प्रत्येक ग्राम स्तर पर बच्चों के पढ़ने हेतु लाइब्रेरी बनाने का सुझाव दिया। पूनाराम ने संपूर्ण प्रतिभाओं के साथ सीरवी समाज को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ढेर सारी बधाई दी और प्रतिभाओं को कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया। इस मौके पर समस्त सीरवी समाज गुड़ालास ने कार्यकारिणी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा कार्यकारिणी ने मचासीन अतिथियों की उपस्थिति में समस्त सीरवी समाज गुड़ालास को अभिनंदन पत्र प्रदान किया और भामाशाहों से प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु आगे आने के लिए अपील। जिससे प्ररित होकर अमित कुमार भोलाराम परमार बिजोवा ने आगामी 23 वा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने घोषणा की। अंत में पुखराज बरपा ने कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा के साथ समस्त सीरवी समाज व प्रवासी बंधुओ का पुनः आभार प्रकट किया एवं समस्त कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया।