तिलोड़ा/जालोर। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की स्थापना का वक्त नजदीक आ रहा है. मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाएगी. राम भक्तों को अयोध्या बुलाने के लिए पीले चावल भेजे जा रहे हैं. पीले चावल से भरा एक कलश राजस्थान के जालोर जिले के तिलोड़ा नगर भी पहुंचा।
यहां हिंदूवादी संगठन कलश के पहुंचते ही जश्न मनाया गया. कलश में पीले चावल हैं. यह पीले चावल घर घर बांटे गय । और अयोध्या के लिए आमंत्रित किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजेंगे, उसी दिन के लिए सबको आमंत्रित किया जाएगा।
हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो उसका निमंत्रण देने से पहले उनके घर पर पीले चावल दिए जाते हैं। इसके बाद निमंत्रण स्वीकार किया जाता है. राम लला अपने दरबार में विराजमान होंगे। इसी कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल देश भर में भेजे जा रहे हैं. लोगों को ये पीले चावल बांटकर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले भव्य आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा।
… सहयोगी– नरपतसिंह