उन्नाव। में अपराध रोकने और लंबे समय से एक ही थाने में जमे थानाध्यक्ष ,प्रभारी निरीक्षक ने एसपी ने तबादला कर सूची जारी की है।
जिसमे कई दरोगा ऐसे भी है जो काफी समय से एक ही थाने पर प्रभारी पद पर जमे थे ।अब उन्हें दूसरे थाने पर तैनाती दी गई है ।
तबादले की सूची में शिकायत होने वाले एक दरोगा का भी स्थांतरण किया गया है ।एसपी ने तबादला कर तत्काल प्रभाव से आदेश के पालन को भी कहा है ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अपराध पर लगाम लगाने के मध्यनजर नौ दरोगा और निरीक्षक को इधर से उधर किया है ।तबादले की सूची में गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राजकुमार को कोतवाली प्रभारी बांगरमऊ भेजा है ।बांगरमऊ में लंबे समय से तैनात इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक आसीवन भेजा है।लखनऊ से तबादला होकर उन्नाव आए इंस्पेक्टर रामफल को गंगा घाट कोतवाली की ज़िम्मेदारी दी है।
मीडिया सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर को थाना पुरवा की ज़िम्मेदारी दी है।असोहा में थाना प्रभारी निरीक्षक रहे ज्ञानेंद्र सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक साइबर थाना भेजा है ।
थानाध्यक्ष रहे संदीप मिश्रा को माखी थानाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है ।
दरोगा वीर बहादुर को माखी थानाध्यक्ष से साइबर थाना भेजा है।
साइबर थाना में तैनात दरोगा राजबहादुर को थानाध्यक्ष असोहा,सीतापुर से तबादले होकर आए संजीव कुशवाहा को अचलगंज में थानाध्यक्ष रहे प्रशांत को गैर जनपद रायबरेली तबादला होने पर कार्यमुक्त कर दिया है ।तबादले की सूची जारी कर एसपी ने कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है ।