Unnao: शहर में आर्य समाज मंदिर उन्नाव ,बड़ा चौराहा, उन्नाव में संचालित कोचिंग प्रदीप अकादमी के दो सगी बहनों ने जिले में एक ही बैंक में चयनित होकर बनाया कीर्तिमान रश्मि तिवारी और श्रद्धांजलि तिवारी दोनों का आर्यावर्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों आरआरबी ऑफिसर स्केल -1 पद में चयनित छात्रा हैं। 1 जनवरी को आए रिजल्ट में स्वर्गीय अभिमन्यु तिवारी पुत्री श्रीमती मंजू तिवारी। निवासी कब्बा खेड़ा दिव्यानंद आश्रम उन्नाव पिता की मृत्यु के बाद दोनों ही छात्राओं ने सरस्वती विद्या मंदिर से इंटर की परीक्षा पास की बाद ,दोनों ही छात्रा कॉमर्स स्नातक की छात्रा थी, और कॉमर्स से स्नातक करने के बाद प्रदीप अकादमी में तैयारी किया अपने इंटरव्यू दिए और यही से चयन हुए। साथी ग्रामीण बैंकों में चयनित होकर जिले और संस्था का नाम रोशन किया प्रतिभाशाली छात्रा अंकिता मिश्रा ,मानसी शुक्ला क्लर्क ग्रामीण बैंकों में चयनित होकर जिले और संस्था का नाम रोशन किया प्रदीप अकादमी की तरफ से आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
संस्था के संस्थापक प्रदीप गौड़ अनुभवी टीचर अनुपम सिंह एवं कौशलेंद्र गौड़,हर्षित यादव, संस्था के अन्य लोगों ने मुंह मीठा कराया और बच्चियों के भविष्य के लिए उज्जवल की भावना की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भारत में सबसे ज्यादा चयनित होने वाली बेटियों की संख्या के लिए बैंक में उज्जवल भविष्य की कामना की और आईबीपीएस में इसी तरह बैंकों की वैकेंसी में छात्राओं की संख्याओं को बढ़ते रहे इसके लिए धन्यवाद दिया।