ADVERTISEMENT

11सौ केबी हाई बोल्टेज करेंट ने ली एक किसान की जान

मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। राधेलाल की जिंदगी आराम से कट रही थी। खेती किसानी में लगा हुआ था। आज जब वह खेत से घर की ओर निकला, तो कौन जानता था कि वह घर नहीं, बल्कि मौत की आगोश में चला जाएगा। आज सुबह लगभग दस बजे ग्राम रमसगरा हार में अचानक हुई राधेलाल की मौत के बाद से ग्राम में सनसनी फैल गई। घटना के संबन्ध में चौकी प्रभारी नीरज लोधी ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे राधे लाल अहिरवार अपने खेत से घर की ओर जा रहा था कि रास्ते में रमसगरा हार में उसे अचानक 11 केबी तार से करेंट लग गया। इस हादसे में 55 वर्षिय राधेलाल पुत्र भगवान अहिरवार की मृत्यु हो गई। हादसे के दौरान उसकी साईकिल का टायर भी चल गया। बताया गया है कि फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि तार पहले से यहां टूटा पड़ा था या जब वह निकला, तब टूटा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधेड़ का शव बरामद किया और उसे पोस्ट मार्डम के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरगापुर भेजा। पीएम के पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्शा पंचनामा आदि तैयार कर विवेचना आरंभ कर दी है। श्री नीरज लोधी ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। इस घटना के बाद से गांव में मातम सा पसरा हुआ है। राधेलाल की मौत पर उसके परिजनों एवं संबन्धीजनों ने दु:ख व्यक्त किया है।

ADVERTISEMENT

ख़ास खबर

Related Posts

Next Post

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms below to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.