अंबेडकर नगर बसखारी विकासखंड के अंतर्गत नौरहनीरामपुर ग्राम सभा है, जिसकी प्रधान बंदना यादव और ग्राम पंचायत सचिव पूजा चौरसिया हैं,इन लोगो ने केवल कागजी कार्रवाई करने में महारत प्राप्त किए हुए हैं ,लेकिन वास्तव में जमीनी स्तर पर इन लोगों के कार्य केवल नाम मात्र है।
आपको बताते चलें कि नौरहनीरामपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन बना है, जिसमें सप्ताह में पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की उपस्थिति शुक्रवार के दिन अनिवार्य की गई हैं, जिसकी शिकायत इसी ग्राम सभा के निवासी हौसला कनौजिया ने की थी की पंचायत भवन नियमित नहीं खुलता है ,तो अधिकारियों ने बताया कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव का सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित समय है , प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की उपस्थिति रहती है, जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाता है और यथासंभव समाधान किया जाता है, लेकिन यहां तो न ग्राम प्रधान उपस्थित रहते हैं और ना ग्राम पंचायत सचिव केवल कागजों में ही समस्याओं को सुना जाता और समाधान किया जाता है, पंचायत भवन अक्सर बंद ही रहता है, शुक्रवार को अगर खुला भी रहता है तो केवल ग्राम पंचायत सहायक शिवानी त्रिपाठी ही वहां उपस्थित रहती हैं l
सूत्रों के मुताबिक 2 साल में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव एक भी शुक्रवार को पंचायत भवन पर उपस्थिति नहीं मिली,
आज भी शुक्रवार ही था मीडिया कर्मियों की निगरानी में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पंचायत भवन पर नदारद मिली केवल ग्राम पंचायत सहायक सिवानी त्रिपाठी ही वहां उपस्थिति थी l
ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव केवल कागजों में ही उपस्थिति दर्ज करने में माहिर हैं, चाहे ग्राम पंचायत कार्य हो या मनरेगा या फिर अमृत सरोवर हो अधिकारियों से कई बार इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है लेकिन कमाऊ पूत की तरह अधिकारी भी इन लोगों को सहन करने में मजबूर हैं ,या फिर उच्च अधिकारी भी इन लोगों के सेटिंग के आगे नतमस्तक हो रहे हैं l