मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ में एक बार फिर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है । रविवार को 9 वीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी । तभी रास्ते में एकता कॉलोनी के पास तीन – चार युवकों ने छात्रा को रोका , और बाइक की चाबी निकाल ली । इस दौरान युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ भी की । घटना से बुरी तरह घबराई छात्रा को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है ।
*पिता बोले- बार – बार हो रही थी बेहोश*
छात्रा को टीकमगढ़ जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराने के बाद छात्रा के पिता ने बताया कि आज दोपहर बच्ची जब घर लौटी तो वह घबराई हुई थी । पूछने पर बेटी ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया । मेरी बच्ची इतनी दहशत में थी कि वह बार – बार बेहोश हो रही थी । उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हमने जिला अस्पताल लाए । जहां उसका आईसीयू वार्ड में उपचार किया जा रहा है । बच्ची के पिता ने बताया कि घर आकर बेटी ने बताया कि आरोपी युवकों ने पहले उसका पीछा किया । डरकर वह अपनी सहेली के घर चली गई । इसके बाद भी आरोपी छिपकर गली में खड़े रहे । सहेली के घर से जब छात्रा अपने घर जाने लगी तो आरोपी लड़कों ने उसे रोक लिया । इस दौरान उन्होंने अभद्रता की और बदनाम करने की धमकी देकर पैसे भी मांगे छात्रा के होश में आने पर लिए जाएंगे बयान : थाना प्रभारी घटनाक्रम की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस को दी गई । जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई मनीष कुमार और महिला एसआई नेहा करोलिया जिला अस्पताल पहुंचे । महिला एसआई ने बच्ची के बयान दर्ज करने के लिए प्रयास किया , लेकिन वह इतनी घबराई है कि फिलहाल पुलिस छात्रा के बयान दर्ज नहीं कर सकी । कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि फिलहाल छात्रा के माता – पिता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा । जैसे ही छात्रा को होश आएगा तो फिर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे । कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।
इन युवकों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप छात्रा के पिता ने बताया कि बच्ची ने बेहोश होने से पहले साहिल खान , अमान खान , मुन्ना खान सहित एक अन्य युवक का नाम बताया है । उन्होंने बताया कि चार युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । पीड़ित पिता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।