Unnao आज भगवान दत्तात्रेय का जन्मदिन पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर पुरवा स्थित 229 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर में कुलाधिगुरू भगवान दत्तात्रेय का जन्मदिन मनाने का आयोजन मन्दिर के संस्थापक के वँशज सच्चिदानंद शुक्ल जी ने किया , कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण व भंडारा बहु आयोजित किया इस अवसर पर बच्चन द्विवेदी जी, उनके भान्जे, आलोक यादव, सरफ़राज़ हुसैन, विनय यादव, फैजी उर्फ मो इर्तजा, मिश्रा व हरिकृष्ण शुक्ल एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। संस्थापक ने पत्रकारों से वार्ता पर उन्होंने बताया कि जिले में केवल दो ही भगवान के मंदिर है और यह उनके वँशजो ने निर्मित कराया जिसमे हर वर्ष पूजन व जन्मदिन मनाया गया।