उन्नाव। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शक्तिपुंज अधिवक्ता संघ उन्नाव द्वारा युवा अधिवक्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में युवा अधिवक्ताओं को युवा अधिवक्ता को शक्तिपुंज अधिवक्ता संघ का मोमेंटो, सम्मान प्रमाण पत्र, एवं अन्य प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और साथ ही तहरी भोज में सभी अधिवक्ताओं ने साथ में तहरी ग्रहण किया।
युवा अधिवक्ता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय विशिष्ट अतिथि अरुण पाठक विधान परिषद सदस्य, नगर पालिका उन्नाव अध्यक्ष श्वेता मिश्रा, शुक्लागंज नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय,उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम सुमेर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला, महामंत्री अजय गौतम के साथ शक्तिपुंज टीम से आदित्य त्रिपाठी, चंदन मिश्रा, सत्यम शुक्ला, आशीष दीक्षित, अमित तिवारी, योगेन्द्र सिंह चौहान, सम्राट, अखिलेश कुमार के साथ अशोक यादव,सुशील कुमार, अनुपम सिंह,ऋषभ द्विवेदी, राहुल सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, अनुपम कुमार, राजवीर, संतोष कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।