जोधपुर। बिलाड़ा कस्बे के उचियारड़ा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड के वार्षिक आम सभा एवं लाभांश वितरण समारोह में भाजपा नेता मांगीलाल चौधरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया। मांगीलाल चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की धुरी किसान है, किसानों के कठोर परिश्रम स्वरूप आज देश खुशहाली के मार्ग पर निरंतर प्रगतिशील है और किसान की आजीविका का साधन उसके खेत, उसके पशु और उनकी उपज है। वरमलू डेयरी के बैनर तले आयोजित समारोह में श्री चौधरी ने किसानों की समस्याओं को सुना और स्थानीय विधायक के साथ मिलकर किसानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। अपने संबोधन उन्होंने किसानों के पशु आहार पर सब्सिडी, और दुग्ध उत्पादन कैसे बढ़ाया जाएं इत्यादि बातों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अर्जुन लाल गर्ग विधायक बिलाड़ा, रामलाल विश्नोई अध्यक्ष वरमूल जोधपुर, लालचंद्र बलाई, बृजेश जोशी, रूपसिंह परिहार अध्यक्ष नपा बिलाड़ा एवं अनेक किसान बंधु उपस्थित थे, किसानों ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।