आज सफीपुर नसीम अहमद अध्यक्ष नगर पंचायत सफीपुर ने आज उप जिलाधिकारी सफीपुर से भेंट की चेयरमैन ने एसडीएम सफीपुर से अपील की है कि निकाय चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और वोटर लिस्ट जिसमें हेराफेरी हो सकती है उस पर कड़ी नजर रखी जाए क्योंकि काफी लोग लगे हैं कि कुछ शाम काट दिए जाएं और मेरे नाम बढ़ा दिया जाए उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र है जनता जनार्दन जिसको चाहेगी उसको कुर्सी पर बिठाए गी और औरत साथ ही निष्पक्ष निकाय चुनाव कराने की अपील की वोटर लिस्ट में हेराफेरी न हो इसके बाबत शासन के दबाव में गलत तरीके से वोट ना बढ़ाए जाएं ना घटाया जाए ।