उन्नाव विभागीय साठगांठ से अवैध रूप से संचालित सफीपुर नगर के तीन निजी अस्पतालों में उपजिलाधिकारी शिवेंद्र वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक माया राय,सीएचसी अधीक्षक राजेश कुमार वर्मा एवम अधिशाषी अधिकारी रामचंद्र मौर्या की टीम ने ताला लगाया।टीम देखकर संचालकों में मचा हड़कंप रौनक हॉस्पिटल,सिंह फ्रैक्चर क्लीनिक, रामा शिव हॉस्पिटल तीनो में टीम ने जड़ा ताला।पूर्व में भी हुई थी कार्यवाही बंद करने के दिए गए थे निर्देश लेकिन विभागीय उच्चाधिकारियों से संरक्षण मिलने से फिर खुल गये।संचालक बोले बहुत दिनो तक नही लगा रह पाएगा ताला जल्द फिर शुरू होगा संचालन।आज की कार्यवाही भी संदेह के घेरे में सील करने की जगह सिर्फ लगाया गया ताला।पूर्व में रौनक अस्पताल में जच्चा की मौत पर संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा सील हुआ था अस्पताल लेकिन विभागीय साठगांठ से सील तोड़कर फिर होने लगा संचालन।किसके आदेश पर तोड़ी गई सील शुरू हुआ संचालन यह बड़ा सवाल है अब देखना यह है कि क्या कार्यवाही होती हैं या ऐसे ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा। उन्नाव स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पड रही है आम लोगों पर भारी लोगो की जेब पर डाका डालने के साथ-साथ उनकी जान-माल की भी हानि हो रही है। समाचार पत्रों और हुई लोगों की मौत से भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जाएगा देखना है कि नए साल पर कितने अवैध हॉस्पिटल लोगों की जान लेते हैं स्वास्थ्य विभाग किस तरह से उनकी मदद करता है योगी सरकार के दावे और वास्तविकता में फर्क साफ नजर आ रहा है।
अर्जुन तिवारी जिला ब्यूरो उन्नाव