मियाँगंज (उन्नाव) ब्लॉक मियागंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत (कस्बा) मियाँगंज में दोसर वैश्य महासमिति प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता व दोसर वैश्य महासमिति प्रान्तीय मंत्री महेन्द्र गुप्ता बब्लू ने अपने आवास पर इस कड़कड़ाती ठंढ से बचाओ के लिये क़रीब आधा सैकड़ा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। वही कम्बल पाकर गरीब असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने तरक्की और खुशहाली की दुआ ईश्वर से की। वही महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ईश्वर की कृपा है जो ये पूण्य का कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जीवन मे जरूरत मन्दो की ऐसे ही मदद करता रहूँ । ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ मैं ।वही इस अवसर पर उदित रिसभ,गुप्ता,सत्यम गुप्ता,राजकुमार पाण्डेय,वजहुल कमर,शीबू अहमद,वत्सल गुप्ता,डॉ समद अंसारी,कपिल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें ।