ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी जी श्री श्री 1008 श्री रामानन्द सरस्वती जी महाराज (गौशाला वाले स्वामी जी) के आशीर्वाद से देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर तिंदवारी विधानसभा अन्तर्गत भुजौली गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल एक दिवसीय दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें नेपाल के मशहूर देवा थापा पहलवान, राजेश पहलान मर्का, सुशील मर्का, खालिद पहलवान आगरा, आदि जिले व अन्य प्रदेशों के मशहूर पहलवानों द्वारा भाग लिया गया। दंगल में रेफरी के रूप में बुन्देलखण्ड केसरी कल्लू पहलवान, फतेहपुर के लमेहटा निवासी ननकाई पहलवान रहे। दंगल का शुभारंभ प्र० ग्राम प्रधान भुजौली बृजेन्द्र सिंह पटेल , राजकरण पटेल शिक्षक, रेफरी व पहलवानों द्वारा बजरंग बली की पूजा करके व ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी जी श्री श्री 1008 श्री रामानन्द सरस्वती जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र प्रताप सिंह जिला मंत्री किसान मोर्चा व प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान पिपरगवां शिवपूजन प्रजापति, ग्राम प्रधान गोधनी घनश्याम , बिछवाही प्रधान जगपत सिंह, सैमरी प्रधान अरुण पटेल, पूर्व प्र० प्रधान अहार अशोक पटेल आदि क्षेत्रीय प्रधान उपस्थित रहे।
दंगल का संचालन गनेश द्विवेदी मौदहा, ब्रजराज सिंह मूंगुस द्वारा किया गया। दंगल में गांव व क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा कुश्तियां मिलवाई गई। दंगल में आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत प्र० प्रधान ग्राम भुजौली बृजेन्द्र सिंह पटेल व आशीष पटेल जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा द्वारा माल्यार्पण करके किया तथा दंगल में अपना अमूल्य समय देने के लिए सभी ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया।
सुभाष शर्मा की रिपोर्ट