*तहसील कार्यालय में आत्महत्या क
जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़।जिले के नगर परिषद पलेरा के तहसील कार्यालय में आत्महत्या के प्रयास के मामले में भाजपा नेता का बयान सामने आया है। जनपद पंचायत अध्यक्ष पति और जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे अतुल खटीक ने घटना को विरोधियों की साजिश बताया है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, 25 अक्टूबर को पलेरा के वार्ड नंबर 13 निवासी हल्के साहू ने तहसील कार्यालय पहुंचकर खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या की कोशिश की थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया था। तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी ने पुलिस बुलाकर पीड़ित को दफ्तर के बाहर नहलवाकर मामला शांत कराया था।
इस दौरान हल्के साहू ने जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे अतुल खटीक पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और धमकी देने के आरोप लगाए थे। घटना के दो दिन बाद भाजपा नेता अतुल खटीक ने अपना बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा कि विरोधी पक्ष ने उन्हें और उनके चाचा हरिशंकर खटीक को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा है। नगर परिषद की ओर से उन्हें जो नोटिस जारी किया गया है। उसका जवाब प्रस्तुत कर दिया है।
इस मामले में जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है। ताकि घटना की पूरी सच्चाई सबके सामने आ सके। अतुल खटीक ने घटना की साजिश रचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम और तहसीलदार को पत्र सौंपा है। इस मामले में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का कहना है कि विपक्ष के लोग अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए जानबूझकर मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे परिवार ने आज तक किसी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया है। इसलिए क्षेत्र की जनता ने बार-बार साथ देकर चुनाव जिताया है। मैंने स्वीकृत कराया था पीएम आवास जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का कहना है कि हल्के साहू को उन्होंने पीएम आवास स्वीकृत कराया था। हर संभव उसके परिवार की मदद की गई। विरोधियों ने षड्यंत्र के तहत उसे आत्महत्या के लिए तहसील कार्यालय पहुंचाया था। कलेक्टर और एसपी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।