उन्नाव। दावते इस्लामी इण्डिया के डिपार्टमेण्ट जामिअतुल मदीना (आलिम कोर्स) के परीक्षा विभाग प्रमुख मौलाना शाने इलाही मदनी ने बताया कि 23 फरवरी 2023 से पूरे देश में मदरसा जामिअतुल मदीना जामा मस्जिद ए,बी नगर व उस की 244 ब्रांच में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है जिसमें लगभग 15 हज़ार आलिम कोर्स के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
जामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा की सभी गतिविधियों का संचालन केंद्रीय स्तर पर किया जाता है।
सभी छात्र-छात्राओं की एडमिट कार्ड स्टूडेंट मेनेजमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी किए जाते हैं। सम्पूर्ण भारत के छात्र छात्राओं के लिए केंद्रीय स्तर पर समान प्रश्नपत्र जारी किए जाते है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे भारत में 20 कॉपी चेकिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं जहां 150 अनुभवी अध्यापकों के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा के दौरान नकल व अन्य अनुचित माध्यमों के उपयोग को रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान नकल व अन्य अनुचित माध्यमों के उपयोग को रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा पत्र लीक होने पर प्रश्न पत्र रद कर दिया जाएगा। प्रत्येक जामिअतुल मदीना के स्टाफ के अतिरिक्त अन्य शहरों से 255 परीक्षा निरीक्षकों की नियुक्तियां की गई है जो परीक्षा पूर्ण होने तक उसी शहर में रह कर कड़ी निगरानी में परीक्षा संपन्न करवाएंगे।
उत्तर पुस्तिकाएं चेक होने के पशचात उत्तर पुस्तिकाओं का पुनरीक्षण करवाया जाता है। पुनरीक्षण के पशचात केंद्रीय स्तर पर ही सभी जामिअतुल मदीना का परिणाम एक साथ घोषित किया जाता है। इस परीक्षा परिणाम को जामिअतुल मदीना की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को परिणाम पर संशय होने की स्थिति में रिचेक का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। एक या दो प्रश्नपत्रों में असफल होने पर परीक्षार्थियों के लिए पूर्ण परीक्षा आयोजित की जाएगी।