गंजमुरादाबाद उन्नाव मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पड़ोसी ग्राम पंचायत गंजजलालाबाद मे कंबल वितरण, नेत्र जांच शिविर एवं समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र तथा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि किसी की आंखों की रोशनी वापस दिला देना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। कंबल बांटने से अगर किसी का जाड़े से बचाव होता है तो वह भी पुण्य का काम है। उन्होंने ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इनके द्वारा आयोजित किए गए नेत्र शिविर में लगभग 300 व्यक्तियों का चेकअप हुआ। जिसमें करीब 50 व्यक्तियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना है। उन्होंने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस ट्रस्ट के माध्यम से एक लाख कंबल बांटने का काम किया है। आज इस गांव में स्वास्थ्य मेला लगाकर बूढ़े, कमजोर व गरीब व्यक्तियों की आंखों की जांच करवा कर उन्हें चश्मा देना या उनकी आंखों का ऑपरेशन कराना यही सच्ची समाज सेवा है। आगे उन्होंने कहा की जनता की सेवा करना नेता का परम कर्तव्य है। उन्होंने प्रधान से कहा कि हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन स्वास्थ्य मेला का आयोजन इस ग्राम में कराया जाए और इसी तरह गरीबों, वृद्धों, मजदूरों की सेवा का काम इसी तरह आगे भी किया जाए। उन्होंने मंच से घोषणा की कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पीजीआई लखनऊ की टीम द्वारा इस गांव में एक बड़ा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
आज आयोजित किए गए नेत्र जांच शिविर में 125 व्यक्तियों की जांच के आधार पर चश्मा वितरित किया जाएगा 74 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा तथा 136 अन्य विभिन्न रोगों का इलाज भी ग्राम प्रधान द्वारा निशुल्क कराया जायेगा ।
ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहता है कि ग्राम का चौमुखी विकास हो, और विकास कार्यों की जब चर्चा हो तो जनपद में हमारी ग्राम पंचायत प्रथम स्थान पर हो। उन्होंने ग्राम में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा किस ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। अंत में सभी आए अतिथियों वा ग्राम वासियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। मेडिकल कॉलेज हरदोई की टीम द्वारा सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस मौके पर लियाकत, मंगले, कालीचरण, इलियास, सहित करीब एक सैकड़ा गरीब लोगों को कंबल भी वितरित किए गए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नरेश दीक्षित, सुनील दीक्षित, प्रधान मुख्तार अहमद, राजेश सिंह, व समाजसेवी फजलुर्रहमान सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कटियार ने किया।