जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़।शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारु और स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर के आदेशानुसार नगर पालिका द्वारा शिकायत नंबर जारी किया गया है, ताकि कहीं भी पाइपलाइन लीकेज या गंदे पानी की समस्या सामने आने पर उसे तत्काल और प्राथमिकता से दूर किया जा सके।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया के निर्देशन में नगर पालिका की जलप्रदाय टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल पाइपलाइन में हो रहे लीकेज का सुधार कार्य किया।
इस क्रम में संतोषी माता मंदिर क्षेत्र, चक्करा मेन लाइन तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पाइपलाइन सुधार कर जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाया गया।
नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा और नागरिकों को स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी। किसी भी क्षेत्र में लीकेज या गंदे पानी की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।












