उन्नाव में हजारों प्रसिद्ध धाम है।इन्ही धामों के क्रम में आता एक कल्लू बाबा धाम।
कल्लू बाबा धाम बांगरमऊ संडीला मार्ग पर बेहटा मुजावर से दो किलो मीटर की दूरी पर हसनापुर गांव में स्थित है। कल्लू बाबा धाम के पुजारी बाबा बलराम दास ने बताया की इस धाम से हजारों लोगो की मानो कामनाएं पूर्ण हुई हैं, और यहां किसी से किसी प्रकार का चंदे नहीं लिया जाता है। लोग स्वयं से ही दान करते हैं वहीं आश्रम परिसर में ही काफी मात्रा में एक बड़ा हाल भी बनाया गया हैं ।जिसका प्रयोग क्षेत्रीय लोग शादी विवाह के कार्यों में प्रयोग करते है। और हाल का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है । बाबा बलरामदास ने बताया की हाल की साफ सफाई भी मंदिर परिसर के लोग ही करते है वही आश्रम में दान करने वालो की लगी लिस्ट में साफ तरीके से देखा जा सकता हैं। यह स्थान बाबा पूज्यपाद जय गुरुदेव के नाम को समर्पित है यह स्थान योग साधना के लिए है।
दूर दराज से आए श्रद्धालु ने मंदिर परिसर निर्माण सामग्री दान की है । बाबा बलराम दास ने बताया की यहां भागवत कथा के साथ पूरे वर्ष धार्मिक आयोजन आयोजित होते रहते हैं।