औरास(उन्नाव)। विकासखंड औरास की ग्राम पंचायत मिर्जापुर अजिगांव में ओडीएफ योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे रिसोर्स रिकवरी सेंटर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सेंटर व सामुदायिक नैडप पिट का अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह के द्वारा विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया और विकास कार्यों में हो रहे गुणवत्ता की भी विस्तृत जांच की गई। ग्राम सभा में पेयजल व्यवस्था के लिए हैंड पाइप 189 बताए गए जिनमें अधिकांश का हैंड पाइप खराब पड़े हुए हैं। सप्ताहिक बाजार के नवीनीकरण के लिए बजट का आवंटन किया गया जिसमें बताया गया कि 125 दुकाने लगती हैं। कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए 2 गाड़ियां उपलब्ध हुई हैं जबकि 4 गाड़ियों का लक्ष्य रखा गया है। सॉलिड लिक्विड के निर्माण के लिए कुल 16लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से कुल लागत का 7.23 लाख रुपए अभी तक खर्च किए जा चुके हैं। मुख्य सचिव ने स्कूलों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी की व्यवस्था को पूछा जिस पर सभी संबंधित ने पूरी तरह से हाथ खड़े कर दिए। अमृत सरोवर तालाब निर्माण कराने को लेकर पूछा तो अभी तक ग्राम सभा में तालाब का निर्माण नहीं हो पाया है। और ना ही अंडर ग्राउंड डेन से पानी निकलना है उसका भी निर्माण नहीं हो सका है। ओडीएफ योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का कुल 40 लाख रुपए लागत से निर्माण सुनिश्चित होना है। किंतु स्थलीय निरीक्षण में तमाम परियोजनाओं पर अभी कार्य कराया जा रहा है। और सभी कार्यों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया जा चुका है। अपर सचिव ने प्लास्टिक के निस्तारण के संबंध में पूछा और उसके निस्तारण को लेकर आसपास के कबाड़ी के माध्यम से प्लास्टिक को निस्तारित करने के लिए कहा किंतु प्लास्टिक के संवर्धन को लेकर एक संस्था के द्वारा बताया गया कि वह प्लास्टिक का पूर्ण रूप से निस्तारण करेंगे और मुनाफा का आधा हिस्सा ग्राम सभा के विकास के लिए सुनिश्चित कराने का काम किया जाएगा जिसको लेकर अपर सचिव ने निस्तारण के प्रबंधन को सही बताया अधिकांश कार्यों में अपर सचिव के निरीक्षण में संतुष्ट पाया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिलाधिकारी हसनगंज अंकित शुक्ला, खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र, सहायक एडीओ पंचायत शैलेंद्र दुबे, ग्राम विकास अधिकारी अमरेश कुमार, प्रतीक कुमार ग्राम प्रधान पवन कुमार सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।