उन्नाव। आज हिन्द वली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी गरीब नवाज़ रहमतों रिजवान का 811 उर्स धूमधाम से मनाया गया। उर्दू महीने के अनुसार रज्जब की 6 तारीख को मनाया जाता है इस अवसर पर उन्नाव की सरजमीन पर आज जगह जगह नज़र खानी एवं लंगर का इंतजाम किया गया आज सुबह से नवीन मंडी, आई बी पी चौराहा, सब्जी मंडी,दादा मियां चौराहा, छिपयाना चौराहा, किला, तालिब सराये एवं हर मस्जिदों में नज़र खानी के बाद लंगर का वितरण किया गया ।ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी गरीब नवाज़ रहमतों रिजवान के उर्स के अवसर पर लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ओर सभी धर्मो के लोगो व गरीब असहाय लोगों को खाना खिला कर हिंदू मुस्लिम की एकता का सबूत पेश किया । मस्जिदों में ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमत रिजवान के उर्स पर मौलानाआे ने तकरीर कर लोगो को उनके जीवन के विषय जानकारी दी और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा।
इस अवसर पर हाफिज़ शफीक, मौलाना फैज, हाफिज़ निगार, हाफिज़ नूरूल हुदा , काशिफ शाह,अतीक खान, डॉक्टर परवेज अहमद, इसहाक खान, आफताब, ताज मोहम्मद, मोहम्मद असलम, बहार आदि लोग मौजूद थे।