ADVERTISEMENT
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे के आजाद मार्ग चौराहे पर बुधवार देर रात खराब खड़े ट्रक में तेज रफ्तार डंफर पीछे से भिड़ गया। ट्रक को ठीक कर रहे क्लीनर की मौत हो गई, जबकि डंफर के चालक और क्लीनर घायल हो गए। हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी ने बताया, खराब खड़े ट्रक में डंफर पीछे से टकरा गया था। ट्रक क्लीनर की मौत हुई है। वहीं, डंफर चालक और क्लीनर घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
एक महीने पहले हुई थी सगाई
मोहित चार भाइयों में सबसे छोटा था। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार बेहाल गया। मां मुन्नी देवी और अन्य परिजन बिलख पड़े। उसकी शादी सीतापुर के नैमिष में तय हुई थी। एक महीने पहले सगाई भी हो चुकी है।
रिपोर्ट– सोफियान