उन्नाव-: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 270 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करके कब युक्त को जेल भेज दिया।
उप निरीक्षक वीरेन्द्र सरोज मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान नहर की पटरी पर मजार के सामने बहद ग्राम सरम्बा से एक व्यक्ति अविनाश मिश्रा उर्फ बउआ 24 पुत्र श्री सुरेश मिश्रा निवासी ग्राम आवागोझा थाना आसीवन के कब्जे से 270 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बरामद नाजायज चरस के आधार पर थाना पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। तथा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। सरकारी स्कूल में चोरी करने वाले चोर को आसीवन पुलिस 270 ग्राम गांजे ने जेल भेज कर वाहवाही लूट रही है । जबकि आसीवन थाना क्षेत्र के आसपास होने वाली चोरियों में इसकी संलिप्तता देखी जाती है। वही लोगो में चर्चा का विषय है कि इसकी पुलिस से कैसी सेटिंग है जो हर बार बच जाता है या छोटी धाराओं में कुछ महीनों के लिए जेल भेज दिया जाता है।