ADVERTISEMENT
सफीपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गाव से किसी बात को लेकर हुई कहा सुनी में फाजिलपुर गाव निवासी भिंडी पाल की पुत्री को गाव के वीरेंद्र नाम के युवके ने फावड़े से वार कर लुहलुहान कर दिया। स्थानीय लोगो के मुताबिक पूर्व में भी आरोपी युवक पर 376 का मुकदमा पीड़ित परिवार की तरफ से चल रहा था।
सूत्रों की माने तो इसी को लेकर हुई कहासुनी में आरोपी युवक ने लड़की के ऊपर फावड़े से वार करके लुहलुहान कर दिया। जिसे जल्द से जल्द एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल ले जाया गया ।
जहां पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।
अनुज कुमार कुशवाहा समाचार tv भारत