सफीपुर उन्नाव। हरदोई उन्नाव मार्ग पर लव आंफ गांड मिनिस्ट्री में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें शहरी और ग्रामीण आंचलों से भक्त लोगों ने भाग लिया।
पास्टर सहदेव प्रसाद ने प्रार्थना करके कार्यक्रम की शुरूआत की, नीरज
विमल की अगुवाई में भजन कीर्तिन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य
गीत “शोर दुनिया में हो गया आज पैदा मसीह हो गया ।” आदि भजनों का
भक्तगणों ने आनन्द लिया। पास्टर सहदेव ने परमेश्वर के वचन के द्वारा
यीशु क्यों दुनियां में आए? वह मानव जाति को पापों से मुक्ति देने, तथा
पापों की क्षमा देने एवं उनका उद्वार करने के लिए आए तथा परमेश्वर के
प्रेम को लेकर आए। उनके नाम से कोई भी व्यक्ति क्षमा प्राप्त कर सकता
हैं और वे समस्त मानव जाति से प्रेम करते है। तथा छोटे बच्चों ने यीशू
के जन्म दिवस का सजीव मंचन किया। इस मौके पर देश की शांति
सलामती के लिए प्रार्थना की गई । तथा लोगों को कोविड़ गाइडलाइन का
पालन करने एवं जागरूकता का काम भी किया गया इस मौके पर पत्रकार सोनू श्रीवास्तव अनवार सफ़वी मोहम्मद जमाल अजय ठाकूर मेराज उद्दीन अनसार सिद्दीकी नैमिष विश्वकर्मा अनिल कुमार अरविंद तिवारी राहुल सैनी व हेमराज ताहिर अली जवाहर लाल रामलखन कृष अभिषेक विमल सोलोमन विमल किशोर विशाल संदीप, आर्यन सानू वीरपाल संतोष आशीष कार्यकर्ता व आदि लोग मौजूद रहे।