रायबरेली। रविवार को संत रामपाल महाराज के सानिध्य में राजपूत उत्सव लॉन बजरंग नगर कानपुर रोड रायबरेली में सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें एलईडी के माध्यम से संत रामपाल महाराज के मंगल प्रवचन दिखाए गए। संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने बताया कि रूढ़िवादी परंपराओं व सामाजिक कुरीतियों ने समाज को जकड़ रखा है। हर तरफ हाहाकार मची हुई है, कही बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है तो कहीं आडंबर की वजह से लोगों को दुख झेलने पड़ रहे हैं। ऐसे समय में पूरे समाज को पूर्ण गुरु की जरूरत है ताकि सभी सत्य साधना करके इस मृत्युमंडल से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा लें और संत जी ने सत्संग में ये भी बताया कि मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है। 84 लाख प्रकार की योनियां भोगने के बाद इंसान को मनुष्य जीवन मिलता है और मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पूर्ण परमात्मा की भक्ति करके सतलोक अर्थात अमरलोक में जाना होता है लेकिन मनुष्य देखा-देखी की होड़ व समाज की चकाचौंध में इतना डूब जाता है कि उसे सही भगवान और पूर्ण गुरु की पहचान नहीं हो पाती। संत जी ने सत्संग के माध्यम से पूर्ण गुरु की पहचान बताई और सामाजिक सुधार के बारे में भी अवगत कराया। सत्संग में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए पहुंचे सत्संग में पवित्र चार वेद 18 पुराण छह शास्त्र बाइबल गुरु ग्रंथ साहिब पवित्र गीता जी व रामायण में लिखें छुपे गूढ रहस्य को उजागर करते हुए संत रामपाल महाराज ने एलईडी के माध्यम से तत्वज्ञान का संदेश दिया समाज में फैल रही कुरीतियों, बुराइयां, नशा, चोरी, रिश्वतखोरी, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, जैसे हो रहे आए दिन अपराध पर रोक लगाने के लिए भाईचारे का संदेश दिया।
इस मौके में जिला संयोजक देवराज दास,जीतेन्द्र दास, गुरु प्रसाद दास मानवेन्द्र,दास छोटेलाल दास राम प्रकाश दास,आदि सेवादार व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।
…. रिपोर्ट– जितेंद्र तिवारी