उन्नाव:: पुलिस आरक्षी ने अपने आवास पर फांसी लगाकर दे दी थी जान ,2 साल से बहराइच में थी तैनात ।
उन्नाव जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही बहराइच के विशेश्ववर गंज थाने में लगभग दो वर्ष से तैनात थी ।
महिला सिपाही ने सुबह अपने ही आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने थाने पहुंचकर महिला सिपाहियों से जानकारी ली।उन्होंने एस एच ओ से भी जानकारी ली ।
उन्नाव से विशेश्व वर गंज पहुंची मृतका की बहन रुचि ने आरोप लगाया कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी ,उससे ड्यूटी भी अधिक ली जा रही थी ,फोन पर बात करते समय डिस्टर्ब होने की बात कर रही थी।
ड्यूटी को लेकर उस पर दबाव बनाया जा रहा था। मृतका के परिजनों ने बताया कि आज उसका शव पीएम के बाद उन्नाव लाया गया है।
उन्नाव जिले के आसीवन थाना के पारा सैफपुर निवासिनी निधि सिंह पुत्री /मोहन सिंह 2019 बैच में यूपी पुलिस सेवा में सिपाही के पद पर तैनात हुई थी।सुबह लगभग 9:30 बजे उसकी अन्य सिपाहियों के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सरहदी शाखा पर सुरक्षा ड्यूटी लगी थी।
वह वहां जाने के लिए तैयार हो रही थी ।इसी दौरान वह फोन आने पर किसी से बातचीत कर रही थी ।
10 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके सहयोगी पुलिस कर्मी ने उसका दरवाजा खटखटाया किंतु दरवाजा नहीं खुला । अंदर झांक कर देखा तो कमरे के अंदर वह फंदे से लटकी मिली इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया,जिस पर पूरे थाने परिसर को घेर दिया गया ,जानकारी मिलते ही सी आे पयागपुर आनंद राय व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की ।
मृतक महिला सिपाही के शव को पीएम के बाद ,आज शव को उन्नाव लाया गया ।थाना आसीवन फोर्स की देख रेख में ,मृतक महिला सिपाही का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।